🎤 “गायन-ज्ञान”(राष्ट्रीय कार्यशाला)
🎙️ “गायकों के लिए सुनहरा अवसर”
(शास्त्रीय, उप-शास्त्रीय, भजन, ग़ज़ल एवं कराओके सिंगर्स के लिए राष्ट्रीय स्तर के गुरुओं द्वारा मार्गदर्शन)
🌀प्रशिक्षक🌀
🎼:-1-डॉ स्नेहाशीष दास(किराना घराने के गायक, गुरु, पूर्व डीन, संगीत संकाय, संत बाबा गाडगे विश्वविद्यालय, अमरावती, आकाशवाणी नागपुर के मान्यताप्राप्त वृंदगान निर्देशक, कम्पोज़र, संगीत विभाग प्रमुख शा.म.महा.अमरावती)
🎼2-डॉ श्रीमती जयश्री वैष्णव(आकाशवाणी की शास्त्रीय गायन में ‘ए’ ग्रेड कलाकारा, जयपुर घराने की गायिका, प्राध्यापिका, शा.म.महा.अमरावती)
कार्यशाला के प्रमुख बिन्दु-
1-गायकों के लिए रियाज़ के तरीके
2- खरज साधना
3-वॉइस कल्चर के प्रयोग से आवाज़ में सुधार
4-अपनी आवाज़ को कैसे तैयार करें
5-गायन के दौरान स्वरों पर ठहराव,स्वरों का प्रयोग व स्वराभ्यास क्रम
6-खटके, मुरकियाँ, मींड और वैरिएशन का शास्त्रीय, उपशास्त्रीय व सुगम(कराओके)में प्रयोग
7-गायन प्रभावी कैसे हो ?(शरीर, मुख, मुद्रा द्वारा)
8-माइक्रोफोन के विभिन्न प्रकारों एवं माइक सेटिंग्स के अनुसार गायन में क्या परिवर्तन करना चाहिए
9-गायन में उच्चारण,भाव आदि के प्रयोग
10-गायन की विधाओं के अनुसार स्वरों के प्रयोग
11-प्रोफाशनल सिंगर्स को मंच पर ध्यान में रखने वाली बातें
🏵️दिनांक-13-10-2019
🏵️समय- प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक
🏵️शुल्क- कार्यशाला शुल्क प्रति व्यक्ति 500/- देय होगा(भोजन सहित)
🏵️आयु सीमा-बंधन नहीं
🏵️सभी प्रतिभागोयों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा
🏵️अंतिम तिथि 8-10-2019
🏵️संपर्क-अभिलेख स्टेशनर्स, मेन रोड,लोहार चौक, रायपुर,
🏵️मोबाइल नंबर – 86020 13672(प्रज्ञा त्रिवेदी) 94060 07558(दीपा व्यास)