कोरबा, 13 अप्रैल 2020, 18.15 hrs : कोरबा में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ने का सीधा असर पड़ रहा है नॉनवेज भोजन खाने वालो पर । कोरबा के कटघोरा में के दिन में ही 13 मरीज मिलने हहड़कंप मचा हुआ है ।
कोरबा के कटघोरा और छूरीकला को शासन ने पूरी तरह से सील कर दिया हैं । सील होने का असर अन्य आवश्यक चीजों के अलावा नॉनवेज खाने वालों पर भी पड़ा है । शराब तो पहले ही पूरे प्रदेश में बंद है किंतु अब जिला प्रशासन ने पूरे कोरबा जिले में नानवेज की बिक्री पर रोक लगा दी है ।
कोरबा कलेक्टर, किरण कौशल ने एक आदेश जारी कर कहा है कि मटन, मछली, अंडा और नानवेज के बिक्री पर पूरे जिले में आगामी आदेश तक रोक लगाया जा रहा है ।