रायपुर, 4 मार्च 2020, 9.45 hrs : एक राजनेता के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनीति के उच्चतम मापदंड स्थापित किये हैं । वही, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मुख्यमंत्री के कंधे से कंधा मिलाकर, कोरोना के इस जंग में अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में, उनके साथ हैं । धन्यवाद, आप दोनों का ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने, इस मेडिकल आपातकाल मे, राजनीति से ऊपर उठकर, अनुकरणीय राजनीतिक मूल्यों को स्थापित किया है । उनकी कार्यप्रणाली पर कोई सवाल उठ नही सकते । सभी ने उनके कार्यों की सराहना की है ।
मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री, बड़े साहस, सूझबूझ और धैर्य से कोरोना के खिलाफ मोर्चा सम्हालते हुए, प्रदेश की जनता सुरक्षित रखने में दिन-रात लगे हुए हैं । उनके साथ पूरा अमला भी, अपने प्राणों की परवाह किये बिना, इस जंग में शामिल है ।
छत्तीसगढ़ में ना केवल समय रहते आवश्यक कदम उठाने से कोरोना के मामलों में वृद्धि नहीं हुई । बल्कि यहां मरीज भी तेजी से ठीक होते नज़र आ रहे हैं । मुख्यमंत्री की ही दूरदर्शिता का नतीजा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अन्य राज्यों के मजदूर भाइयों की जरूरत का भी ख्याल रखा । *छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी कैबिनेट बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कर भी मिसाल कायम की । अब केंद्र सरकार भी इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार का अनुसरण कर रही है ।*
कहा जाता है कि अच्छी लीडरशिप की पहचान विपत्ति में ही होती है । ऐसे में मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेश बघेल ने और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपनी नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शिता, सामंजस्य के जरियर लोकहितकारी सरकार की संकल्पना साकार की है । कोरोना फाइटर के रूप में इस सरकार के कार्यों का जिक्र हमेशा एक उदार व नीतियुक्त सरकार के रूप में किया जाएगा ।
क्वारेन्टीन में रहते हुए भी मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिस ज़िम्मेदारी से स्वास्थ्य अमले पर स्नेह के साथ साथ कड़ाई से भी पकड़ बनाते हुए उन्हें अपने मार्गदर्शन में सहयोग दिया उसने कोरोना वायरस के खतरे को कम करने में बड़ी मदद की ।
लॉक डाउन के दौरान व्यवसाइयों द्वारा मचाई लूट को बड़ी कड़ाई से सम्हालते हुए आमजनों के सहयोग के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद सड़क पर उतर आए । प्रदेश की सीमा और अंदर फंसे मजबूर लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने के दिशा-निर्देश दिये । सब को राशन मुहैया कराने के अलावा सभी आवश्यक चीज़ों की उपलब्धता की मॉनिटरिंग की ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के मार्गदर्शन और आदेशों का गम्भीरता से पालन करते हुए, प्रदेश की जनता, आभार स्वरूप, स्वेच्छा से आर्थिक एवं अन्य सहयोग कर रही है ।
प्रदेश की जनता इनकी दोनों की वाहवाही करते हुए, दिल से इन्हें दुआएँ और धन्यवाद दे रही है ।
देश-दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रहा है । देश में ही, अबतक लगभग 3000 कोरोना संक्रमण के मामले पाये गए हैं । सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री, बड़ी सजगता से कोरोना के हमलों का सामना कर रहे हैं । यहाँ, अभी आरोप प्रत्यारोप का समय नहीं है । पहले इस समस्या से तो निपट लें ।