अमन सिंह-यास्मीन सिंह के खिलाफ EOW में केस दर्ज, RTI activist उचित शर्मा ने की थी शिकायत

Spread the love

रायपुर, 26 फरवरी 2020, 19.15 hrs : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी रहे अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत EOW में मामला दर्ज कर उन्हें आरोपी बनाया गया है ।

मामले में पड़ का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति जुटाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है ।

RTI activist उचित शर्मा की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही थी । जाँच के दौरान EOW ने शिकायत को पूरी तरह से सही पाया और इसी आधार पर FIR की गई ।

मामले में। पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह और उनकी नृत्यांगना पत्नी यास्मीन सिंह पर भी फिर दर्ज की गई है । इनके खिलाफ अलग अलग कंपनियों में निवेश करने की बात का पता चला है ।

निवेश में जो ये का पता चला है वो वो आय से अधिक संपत्ति है, जो बंगलोर, मोईद सहित देश के अलग अलग शहरों के साथ साथ विदेशों में भी सम्पत्ति की जानकारी मिली है । इसकी जाँच के लिए EOW ने टीम भेजकर विधिवत तरीके से जाँच करवाई जा रही है और इन शहरों में जो इनकी अवैध सम्पत्ति है उनका आंकलन करेगी । और यदि सम्पत्ति आय से अधिक मिलती है तो आरोपी पति पत्नी के खिलाफ कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है । गिरफ्तारी के दौरान कई और पर्तें खल सकती हैं ।

अमन सिंह चिप्स के CEO रहे हैं और इनके लिए एक पूरा नेटवर्क काम करता था । उस नेटवर्क में कौन कौन काम करता था और ये सम्पत्ति कैसे अर्जित की गई, ये सारे पहलू जाँच के विषय हैं ।

ज्ञात हो कि पूर्व में भी काँग्रेस के तीन सदस्य आरपी सिंह, टिकेंद्र ठाकुर और विकास तिवारी ने अमन सिंह और उनकी पत्नी पर इसी तरह के आरोप लगाए थे पर कोर्ट में मानहानि का केस जीता था और इन तीनों से माफ़ी मंगवाई थी, जिसमे ठाकुर, ने तो माफ़ी मांगी पर बाकी दो खामोश हो गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *