Dr. K. P. Yadav फिर बने Mats University के Vice Chancellor… छत्तीसगढ़ राज्यपाल ने लगाई मुहर…

Spread the love

रायपुर, 10 अक्टूबर 2025, 8.25 pm : छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल ने Dr. Karunesh Pratap Yadav को रायपुर के मेट्स यूनिवर्सिटी का लगातार दूसरा टर्म पूरा होने के बाद, तीसरी बार पुनः कुलपति नियुक्त किया है ।

बता दें कि कुलपति प्रो. डॉ. के. पी. यादव, लंदन स्कूल ऑफ  डिजिटल बिजनेस द्वारा फार्मेसिस्ट फेडरेशन के संरक्षक, सम्मानित किए गए । शिक्षण प्रणाली को आधुनिक और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में अपनी विशिष्ट भूमिका का निर्वहन करने वाले देश के जाने-माने और विश्व विख्यात प्रोफेसर के. पी. यादव को लंदन स्कूल आफ डिजिटल बिजनेस यू.के. द्वारा ‘ बेस्ट वाइस चांसलर अवार्ड 2025’ प्रदान किया गया है ।

प्रोफेसर यादव को संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा पहले ही विश्व गुरु अवार्ड प्रदान किया जा चुका है । उपरोक्त सम्मान के लिए 70 से अधिक देशों के 260 से ज्यादा डीन एवं वाईस चान्सेलोर्स तथा 500 से अधिक प्रोफेसर्स और 400+ विश्वविद्यालयों ने भाग लिया था ।

यहां यह भी बताना जरूरी होगा कि प्रोफेसर यादव को बेस्ट डाइरेक्टर, मोस्ट एन्फ्लूएंशिएल वाईस चांसलर, अनेक इंटरनेशनल रिसर्च एवं इन्नोवेशंस अवार्डो के साथ ही विश्व गुरु अवार्ड भी प्राप्त है । अनेक विश्वविद्यालयों / स्कालर्स द्वारा आपके ऊपर भी रिसर्च की जा रही है, जिसके फलस्वरूप आपके ऊपर भी कई पुस्तकें प्रकाशित हुई है, जिनमें मूर्त से अमूर्त तक, दि डायमंड ऑफ़ अर्थ, दि परफेक्ट ट्रेलब्लेज़र , करुणा से प्रताप की ओर, विज़न और सिनर्जी एन्थोसिअसम, ए मैन आफ विज़न एंड मिशन, एवं राष्ट्रनायक : प्रोफेसर के पी यादव, आदि प्रमुख हैं ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *