पूर्व विधायक अमित जोगी को देर रात, सिम्स के डॉक्टरों ने अपोल रेफर किया है। लगातार अवचेतन अमित जोगी की हालत गंभीर है बनी हुई । प्रारम्भिक उपचार और टेस्ट के बाद डॉक्टरों ने तत्काल अपोलों भेजा ।
गोरखपुर जेल में अचानक बीपी लो और अन्य परेशानियों के चलते अमित जोगी को, शुक्रवार को गोरखपुर उप जेल गौरेला स्थित सेनेटोरियम में भर्ती कराया गया थाJ । जरूरी जांच के बाद दोपहर को डॉक्टरों ने जोगी को सिम्स के लिए रिफर किया। । इसके पहले उन्हें एम्बुलेन्स से सीधे केन्द्रीय जेल ले जाया गया था।
सिम्स में डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है । फिलहाल अमित जोगी ऑब्जरवेशन में है । छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स के आईसीसीयू में अमित जोगी का इलाज कर रहे डॉ अमित ठाकुर ने जानकारी दी कि वह अभी होश में है ।
उन्हें ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है । ईसीजी नॉर्मल है। लेकिन अमित जोगी बार बार अवचेतन अवस्था में जा रहे हैं।
देर रात्रि करीब 12 बजे सिम्स के डॉक्टरों ने जोगी की स्थिति को देखते हुए अपोलो रिफर कर दिया । फिलहाल अपोलो रिफर क्यों पड़ा स्पष्ठ नहीं है। पता चला है कि जोगी को न्यूरो समस्या है और लगातार आ रहे पसीना भी आ रहा है।
सिम्स में इलाज के दौरान जोगी की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी । फिलहाल जोगी को अपोलो में इमरजेन्सी वार्ड में रखा गया है। अपोलो चिकित्सक लगातार डायग्नोस कर रहे हैं।