भारत, 12 May, 2025 : 10.10 hrs : BCCI का फैसला. भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव की चलते IPL के बचे हुए मैच रोक दिये गये थे.

युध्द विराम की घोषणा ने बाद BCCI का निर्णय लिया है कि बचे हुए मैच फ़िर से शुरू किया जाये.

मैच 17 May से शुरू होगा. वहीं Final match 3 जून को होगा. ये मैच, मुंबई, बंगलौर, दिल्ली, जयपुर मे होंगे.

29 may को पहला क्वालीफायर मैच और 1 जून को दूसरा क्वालीफायर मैच होगा.

