दिल्ली, 10 May 2025, , 5.55 hrs : Pakistan के DGMO ने भारत के समकक्ष को आज दोपहर 3:35 को फोन कर युद्ध विराम का आग्रह किया गया. आज शाम 5:00 बजे से युद्ध विराम लागू हो गया है. भारत ने अपनी शर्तों पर किया सीज़ फायर.

विदेश मंत्रालय के अनुसार शाम 5 बजे से सीज़ फायर हो गया है. भारत ने अपनी शर्तो पर सीज़ फायर लागू हुआ है. जनता मे ख़ुशी की लहर.

थोड़ी देर में press conference होने वाली. गोली बारी रोकने पर सहमति बनी.

अचानक लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की या गई जब चीफ़ मार्शल सैम पिट्रोड और प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की रणनीति से घबरा कर पाकिस्तान ने युद्ध घबरा कर sunder किया था. आज भी पाकिस्तान से फोन कर युध्द रोकने के लिए अनुरोध किया गया.


इस युद्ध के दौरान पाकिस्तान को भारी नुक्सान हुआ है. सेना के अनुसार हमें कोई नुक्सान नहीं हुआ है.