भारत, 7 May, 12.00 hrs : कल रात भारत ने शुरु किया ‘Opration Sindoor’. पाक के 9 आतंकी ठिकानों पर किया air strike. कोई Civilian casualties नहीं हुई.


Pahelgaam मे हुए आतंकी हमले के 15 दिनों बाद, 24 मिनट में, भारत ने बड़ा हमला करते हुए जवाब देते हुए 9 जगहों पर भारी हमला किया और कई आतंकयों को मार गिराया. भारत ने ये हमला रात 1.05 मिनट से 1.30 मिनट तक किया. परिवार के सदस्यों की मौत के बाद जैश ए मोहमद आतंकी, मसूद अज़हर ने रोते हुए कहा कि काश मैं भी मर जाता.

मसूद अजहर के परिवार के सदस्य भाई, बहन, बहनोई समेत 14 लोगों की इस हमले की मौत हो गई.

भारत के इस हमले से कराची में खलबली. PM मोदी ने सेना को बधाई दी. मोदी, राष्टृपति से मिलने वाले हैं.
