श्रीनगर, 21 May 2025, 09 hrs : श्रीनगर में यात्री विमान की हुई इमर्जेंसी लैंडिंग. ख़राब मौसम के चलते विमान को उतारा गया.

विमान के सफल लैंडिंग से सभी 227 यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से 27 पर्यटकों की मौत होने के बाद भारत पाक में भारी युद्ध हुआ और श्रीनगर में पर्यटकों की संख्या नगण्य हो गई थी.
आतंकी हमले का कल 22 मई को एक महीना होने पर मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने देश के कई हिस्सों से लोग निडर होकर पहुंच रहे हैं.