नई दिल्ली, 25 मई 2022, 17.00 hrs : टेरर फंडिंग के केस में पटियाला हाउस कोर्ट यासीन मलिक की सज़ा थोड़ी देर में हो सकती है ।
पूरी सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखने के बाद अब कुछ ही देर में सज़ा सुनाई जय सकती है । NIA ने यासीन मलिक को फाँसी की सज़ा देने की मांग की है ।
अभी यासीन मलिक हवालात में रखा गया है । उसके घर के आगे और अदालत के सामने कड़ी सुरक्षा बढ़ाई गई है । उसके घर के आगे ड्रोन से नज़र रखी जा रही है ।