छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन आज, 15 सितम्बर, 2019 को अभियंता दिवस पर आयोजित किया । अभियंता दिवस पर महासंघ ने 25 यादव महिला एवं पुरुष अभियंताओं को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि छ. ग. खनिज विभाग में ओएसडी, इंजीनियर श्री प्रेमसिंह यादवजी ने इंजीनियर विश्वसरैया जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पासपोर्ट अधिकारी, इंजीनियर श्री चंद्रप्रकाश यादव जी और रेलवे के सेवानिवृत्त इंजीनियर श्री एम.आर. यादवजी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील यादव महासंघ के अध्यक्ष श्री राममणि यादव जी ने किया ।
अतिथियों का स्वागत एवं परिचय, महासंघ के सचिव एवं संचालन इंजीनियर श्री राजेश यादवजी ने दिया । कार्यक्रम की शुरूआत प्रोटेम अधिकारी श्री एसएस यादव जी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया ।
प्रगतिशील यादव महासंघ की सांस्कृतिक सचिव श्रीमती रिंकी यादव जी ने अपनी नवदुर्गा टीम की 9 महिला सदस्यों का परिचय दिया ।
महासंघ के मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश के 25 महिला एवं पुरूष इंजिनियर्स को सम्मानित करने एवं उनका परिचय लिया गया ।
छ. ग. प्रगतिशील यादव महासंघ के इस शपथग्रहण एवं यादव अभियंताओं का सम्मान समारोह की रुपरेखा निरंजन यादव, सहसचिव रविंद्र यादव, रजनीश यादव एवं अशोक यादव, ऋषिकेश यादव बनाई । इस अवसर पर विशेष रूप से महासंघ के संरक्षक श्री श्याम लाल यादव जी एवं अवध नारायण यादवजी, पूर्व कोषाध्यक्ष श्री के आर यादवजी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बधाई । इनके अलावा उपाध्यक्ष द्वय सुश्री शोभा यादव एवं सत्येंद्र यादव इत्यादि अनेक यादव बन्धु उपस्थितहुए । साथ ही ऑल इंडिया यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अलख यादव जी भी विशेष रूप से उपस्थित थे ।