ओडिशा, 26 मई 2021, 12.20 hrs : ओडिशा के तट से टकराया यास तूफ़ान । समंदर 6 फ़ीट ऊँची उठ रही है लहरें । रिहायशी इलाकों में घुसा पानी । छत्तीसगढ़ में भी दिखेगा असर । बंगाल के धामरा और बालासर से टकराया तूफान । बंगाल के दीघा में भी दिख तेज़ असर ।
ओडिशा और बंगाल में तूफान को लेकर हाई अलर्ट । 90 किलोमीटर की ऱफ्तारत से चल रही हवाएं । कई जगह हो रही जम कर मूसलाधार बारिश । भारी तबाही मचेगी । राहत और बचाव के लिये 113 टीम उतरीं । सेना और वायु सेना भी उतरी बचाव के लिए ।
मौसम विभाग ने कहा है कि यास तूफ़ान का असर छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर में भी पड़ेगा । राजधानी रायपुर में भी घने बादल छाएंगे ।