वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नरेंद्र कोहली का निधन, कोरोना से थे संक्रमित…

Spread the love
नई दिल्ली, 17 अप्रैल 2021, 22.05 hrs : प्रख्यात साहित्यकार डॉ नरेंद्र कोहली का निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से वे बीमार थे।  गंभीर रूप से कोरोना से पीड़ित थे। उन्होंने आज शाम 6 बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली ।

कोरोना से संक्रमित होने के कारण दिल्ली के सेंट स्टीफंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उन्होंने पौराणिक कहानी के आधार पर अभ्युदय, युद्ध, वासुदेव, अहल्या, जैसी प्रसिद्ध पुस्तकें लिखीं ।

अपने पाठकों के बीच ‘आधुनिक तुलसी’ के रूप में लोकप्रिय कोहली को हिंदी साहित्य में ‘महाकाव्यात्मक उपन्यास’ विधा को प्रारंभ करने का श्रेय जाता है । देश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक चरित्रों पर उनके लेखन को दुनिया भर में सराहना मिली है ।

उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार मिला था ।  उनके निधन पर साहित्य जगत में शोक की लहर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *