रायपुर, 28 जुलाई 2023, 21.50 hrs : छत्तीसगढ़ में नवम्बर/दिसम्बर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । इसी के मद्देनजर अनेक बदलाव हो रहे हैं । शासनिक/प्रशासनिक, कॉलोनियों, भवनों के नाम के बाद अब बड़ा बदलाव हुआ है ।
कमलविहार कॉलोनी के नाम माता कौशल्या विहार कर दिया गया है । इसी तारतम्य में अब राजधानी रायपुर के सबसे मुख्य चौक ‘VIP चौक’ का नाम बदल कर ‘कौशल्या माता चौक’ किया गया है । इससे पूर्व VIP रोड का नाम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर ‘राजीव गांधी रोड’ किया गया । नगर निगम के MIC की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया है ।