वकील ने बताया कि जेल में रहते हुए विनय ने कुछ पेटिंग बनाई है । तिहाड़ हाट में उसकी पेंटिंग्स की बिक्री भी हुई ।
निर्भया गैंगरेप के दोषियों को सभी दस्तावेज उपलब्ध करा दिए गए हैं । दस्तावेज सौंपने के लिए वकील ने दी थी अर्जी । जेल प्रशासन ने दिए सभी दस्तावेज
नई दिल्ली : निर्भया के दोषियों के वकील ओर से मांगे दस्तावेजों को जेल प्रशासन की ओर से उपलब्ध करा दिया गया है । दोषियों की तरफ से पेश वकील ने कहा कुछ दस्तावेज कल रात 10.30 बजे दिए गए है । लेकिन दोषी विनय की केस डायरी अभी तक नहीं दी गयी है । वकील ने कहा कि केस डायरी 160 पेज की है वो नहीं मिली है । इसके साथ ही उसकी मेडिकल रिपोर्ट भी नहीं दी गयी है और विनय दिल्ली लोक नायक अस्पताल में 10 दिन था वो भी दस्तावेज नहीं मिला है ।
आपको बता दें कि दोषियों के वकील ने कोर्ट में बताया, ‘विनय से मैं जल्द ही मिला था लेकिन उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है । जेल प्रशासन उसका ध्यान रख रहा है लेकिन बावजूद इसके उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है । वकील ने कहा कि जेल नंबर 14 मंडोली में पवन का सिर फोड़ दिया गया था । सितंबर 2013 में घटना हुई थी उसकी भी रिपोर्ट नहीं दी गयी । उस समय पवन को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था । वकील ने आरोप लगाया कि विनय को जेल के अंदर स्लो प्वाइजन दिया गया है । उसके हाथ में फ्रैक्चर हुआ था । विनय की हालत ठीक नहीं है । कहा ये भी जा रहा है कि वे 7 दिन से हड़ताल पर हैं । मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद चीजें साफ हो जाएंगी ।
विनय की बनाई पेंटिंग :
वकील ने बताया कि जेल में रहते हुए विनय ने कुछ पेटिंग भी बनाई है । तिहाड़ हाट में उसकी पेंटिंग्स की बिक्री भी हुई । मैं उनके बारे में जानकारी चाहता हूं कि आखिर उसकी पेंटिंग्स से क्या कमाई हुई । विनय ने 11 पेंटिंग बनाई और 19 पन्नों की ‘दरिंदा’ डायरी भी लिखी । जेल प्रशासन ने दोषी विनय की पेटिंग और उसकी डायरी दरिंदा को भी कोर्ट में पेश किया । इसके बाद कोर्ट ने तिहाड़ जेल से कहा कि सभी दस्तावेज दोषियों को दे दिए जाएं । इस पर जेल प्रशासन ने कहा कि सभी दस्तावेद सौंप दिए गए हैं और इसके साथ ही इस अर्जी का निपटारा हो गया ।