
नई दिल्ली, 21 जुलाई 2025, 9.20hrs : देश के उपराष्ट्रपति धनगढ़ ने राष्ट्रपति को भेजा अपना इस्तीफा ।
उपराष्ट्रपति जगदीश धनगढ़ ने स्वास्थ्यगत कारणों से राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा भेजा है । उनका कार्यकाल 2027 तक था । वे 2022 से उपराष्ट्रपति पद पर थे ।
उन्होंने कहा कि भारत के वैश्विक उभार पर उन्हें गर्व है । परिवर्तनकारी दौर में काम करने का मौका मिला । उनका इस्तीफा शाम 6 बजे के लगभग राष्ट्रपति कार्यालय पहुंचा । इससे पहले 6 बजे वे विपक्ष के नेताओं से मिले थे । विपक्ष के नेताओं ने कहा कि मिलते वक्त ऐसा नहीं लग रहा था की वे अस्वस्थ हैं ।

वैसे कुछ दिनों से उनके साथ कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा था । उनका इस्तीफा ये दर्शाता है सरकार से उनकी पैठ सही नहीं चल रही थी । वे अक्सर सरकार की लाईन से अलग बयान देते रहे हैं । धनगढ़ जी सरकार से नाराज़ दिख रहे थे । दाल में काला ज़रूर है । किसान आंदोलन पर वे किसानों के पक्ष में बोलते रहे हैं । उन्होंने कहा कि सरकार और सभी सांसदों से उन्हें सहयोग मिला है ।
धनगढ़ के इस्तीफे से सरकार के लिए संकट की स्थिति जाहिर हो रही है ।