नई दिल्ली, 7 नवंबर 2020, 17.40 hrs : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी जीत के कगार पर है । अमेरिकी राष्ट्रपति के इतिहास में यह जीत अनेक मायनों में ऐतिहासिक होगी । इस जीत में कई रिकॉर्ड भी एक साथ बनेंगे ।
दरअसल, अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी सत्ता में आती है तो कैलिफोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस का उपराष्ट्रपि बनना तय है । कमला हैरिस का उपराष्ट्रपति बनना एक इतिहास होगा। आइए जानते हैं आखिर हैरिस के चुनाव जीतने पर कौन-कौन से रिकॉर्ड बनेंगे ? उनके जीत के क्या मायने होंगे ? उनका भारतीय कनेक्शन क्या है ? इसका अमेरिका और भारत के संबंधों का असर पड़ेगा ?
हैरिस के उपराष्ट्रपति बनने पर कई रिकॉर्ड होंगे कायम : राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत के साथ कमला हैरिस अमेरिकी इतिहास के कई नए अध्यायों को लिखने के लिए तैयार हैं । हालांकि, चुनाव परिणामों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी जीत के काफी करीब है । डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत के साथ ही कमला हैरिस को औपचारिक रूप से अमेरिकी उपराष्ट्रपति के रूप में घोषित किया जाएगा । उस वक्त कई अमेरिका के राष्ट्रपति इतिहास में कई रिकॉर्ड एक साथ बनेंगे । जैसे- 55 साल की कमला हैरिस की मां भारतीय मूल की है। उनके पिता जमैका मूल के हैं । वह अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए नामित होने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी हैं । उपराष्ट्रपति पद पर पहुंचने वाली पहली अश्वेत होंगी । अमेरिका में शीर्ष पद पर पहुंचने वाली पहली महिला होंगी। हैरिस इस पद पर पहुंचने वाली पहली दक्षिण एशियाई होंगी ।
कमला ने भारतीय अमेरिकी समुदाय को एकजुट किया : डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चयन किया । पार्टी के इस फैसले के बाद भारतीय अमेरिकी समुदाय और एकजुट हुआ । इसका असर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भी दिखा । हैरिस ने भारतीय अमेरिकियों, विशेष रूप से डेमोक्रेट्स को लामबंद किया है । हैरिस की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी ने भारतीय अमेरिकी समुदाय के एक बड़े वर्ग को वोट देने के लिए भी प्रेरित किया है । हैरिस ने अपने तमिल चाची को जो बाइडन के जीत की घोषणा की थी । बता दें कि अफ्रीकी अमेरिकी, एशियाई अमेरिकी, दक्षिण एशियाई अमेरिकी की एक बड़ी आबादी रहती है । इनकी संख्या करीब 40.5 लाख है । इसमें से करीब और 10.9 लाख भारतीय अमेरिकी मतदाता हैं ।
2003 में सैन फ्रांसिस्को के काउंटी की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी चुना गया : हैरिस का जन्म 1964 में ऑकलैंड में हुआ था। उनकी मां का नाम श्यामला गोपालन हैरिस था। उनके पिता डोनाल्ड हैरिस थे । डोनाल्ड हैरिस स्तन कैंसर वैज्ञानिक थे और जमैकाई मूल के थे । 1998 में ब्राउन यूनिवर्सिटी से स्नातक की शिक्षा पूरी की । हैरिस ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई पूरी की । वर्ष 2003 में उन्हें सिटी और सैन फ्रांसिस्को के काउंटी की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के तौर पर चुना गया था । इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल बनकर इतिहास रचा था ।
जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद ट्रंप प्रशासन के विरोध में उतरीं : अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हैरिस नस्लीय-न्याय कानून की प्रमुखता से वकालत करती रही हैं । उन्होंने समलैंगिक विवाह का समर्थन किया और उसकी वैधता के लिए भी मजबूत समर्थन दिया । अमेरिका में हुए अश्वेत आंदोलन के अभियान में उन्होंने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । इस अभियान ने उन्हें डेमोक्रेट समर्थकों के बीच एक बड़ा आधार हासिल हुआ है ।