अमेरिका, 4 नवंबर 2020, 20.00 hrs : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है । 2020 के इस चुनाव में पिछले 100 सालों में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है । वोटों की गिनती जारी है ।
डेमोक्रेट्स पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन (Joe Biden) बहुमत के करीब थे, लेकिन फ्लोरिडा और टेक्सास जीतने के बाद ट्रंप ने फिर से वापसी के संकेत दिए । रॉयटर्स के मुताबिक, इलेक्टोरल वोट में अब कभी ट्रंप का पलड़ा भारी दिख रहा है, तो कभी बाइडन आगे निकलते दिख रहे हैं । ताजा रुझानों में बाइडन ने 224 वोटों के साथ फिर से बढ़त बना ली है. वहीं, ट्रंप के पास अभी 213 वोट हैं. बहुमत का आंकड़ा 270 है ।
नतीज़ों को लेकर व्हाइट हाउस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है । 18 राज्यों में हिंसा की आशंका है ।
6 स्टेट्स निभा सकते हैं बड़ी भूमिका, हर राज्य में जारी है कांटे की टक्कर । मिशिगन में जो बाइडन ने बढ़त बना ली है । फिलहाल बाइडन एरीज़ोना, नेवाडा और विस्कॉन्सिन में आगे चल रहे हैं ।
अमेरिकी चुनाव के आ रहे परिणामों से बढ़ा तनाव, नतीजों ने बढ़ाई सबकी धड़कनें
चुनाव का फैसला करने वाले कई राज्यों में अभी भी बैलेट्स की गिनती जारी है जहां हवाई में बाइडन ट्रंप से मामूली अंतर से जीत गए हैं तो वहीं विस्कॉन्सिन में भी दोनों के बीच थोड़ा ही फासला है ।
भारतीय मूल के उम्मीदवारों का दबदबा कायम, ओहायो से सीनेटर चुने गए पहले इंडो-अमेरिकन बने नीरज एंटनी और जेनिफर राजकुमार ने भी मारी बाजी ।
सट्टाबाजार में बाइडन आगे हैं ।