रायपुर, 13 नवम्बर 2021, 16.15 hrs : रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड में छोटे बड़े बच्चों के खेलने के बड़े ग्राउंड हैं और साथ ही इन ग्राउंड्स के चारों ओर सड़क का भी बहुत अच्छा उपयोग भी किया गया है ।
इस ग्राउंड पर 26 जनवरी और 15 अगस्त की परेड भी होती है ।
इस सड़क का उपयोग सुबह और शाम-रात में वॉक करने वाले युवा और बुज़ुर्ग भी करते हैं । किंतु इन सड़कों पर शाम साढ़े पांच बजे के बाद से ही घनघोर अंधरा हो जाता है । साथ ही सड़कों पर पुलिस तथा आम लोगों की दो पहिया, चार पहिया वाहनों का भी आना जाना होता रहता है जिनकी चकाचौंध से कुछ दिखना असम्भव भी हो जाता है । एयर स्ट्रिप होने से मुख्यमंत्री और अन्य नेता का भी हेलीकॉप्टर से आना जाना होता रहता है ।
वाहनों की लाइट जब तक रहती है तब कुछ मिनटों के लिए उजाला हो जाता है पर बाकी समय अंधेरे में चलने वाले लोगों को सड़क भी ठीक से दिखाई नहीं देती । ऐसे में बड़ी दुर्घटना के मामले भी हो सकते हैं । बड़े जानवर, गाय, कुत्ते घूमते रहते हैं । अंधेरे में ये दिखाई नहीं देते ।
छोटे छोटे बच्चों और आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए खासकर मुख्य सड़क पर लाइट का इंतजाम किया जा सकता है । जिससे सभी को सुविधा और सुरक्षा मिल सकती है ।
पुलिस महकमे को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए जिससे एक अच्छी जगह का सदुपयोग हो सके ।