नई दिल्ली, 30 सितंबर 2020, 21.10 hrs : गृह मंत्रालय केअनलॉक 5 की गाइडलाइंस के अनुसार अब 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल, थियेटर खोले जा सकते हैं। हॉल में 50 फीसदी सीट पर ही दर्शक होंगे । इसी के साथ ही खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग पूल खोले जाएंगे ।
गाइडलाइन के अनुसार स्कूल और कोचिंग संस्थान 15 अक्टूबर के बाद सभी राज्य अनलॉक पर खोलने पर फैसला ले सकते हैं । ज्ञात हो कि स्कूल, सिनेमा हॉल मार्च महीने से बंद हैं । लम्बे इंतज़ार के बाद, अनलॉक 5 में, शर्तों के साथ इन्हें खोलने की अनुमति दी गई है ।
गृह मंत्रालय ने कहा कि कंपनियों के स्तर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनियों को 15 अक्टूबर से आयोजित करने की अनुमति होगी, इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया वाणिज्य विभाग द्वारा जारी की जाएगी ।