रायपुर, 27 फ़रवरी 2022, 2.05 hrs : राजधानी रायपुर में काँग्रेस कर्मचारी धनेंद्र मिश्रा पर अभी अभी हमला किया गया है ।
धनन्जय मिश्र पर टिकरापारा थाना के बोरियाकला में अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला किया है जिसके बाद हमलावर फरार हो गया है । काँग्रेस कर्मचारी धनन्जय मिश्रा को तत्काल मेकाहारा में भर्ती किया गया है । पुलिस अज्ञात हमलावर फर एफआईआर दर्ज कर उसे खोज रही है ।
हमले का कारण अज्ञात है । शहर में चाकूबाजी रोकने में पुलिस बुरी तरह से असफल है और बदमाशों के हौसले बुलंद हैं ।