आज, 28 नवंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम 6.40 बजे उद्धव ठाकरे ने भव्य समारोह में शपथ ग्रहण किया । राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई ।
सबसे पहले उन्होंने शिवाजी महाराज को प्रणाम किया । फ़िर मराठी में शपथ ग्रहण किया । उनके शपथ ग्रहण के अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय में एक उत्साह का माहौल था । शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्टेज पर सामने आकर, नीचे झुक कर प्रणाम किया । महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे । उनके शपथ ग्रहण में उद्धव ठाकरे की पत्नी, रश्मि भी उपस्थित थीं ।
इस अवसर में सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी का इस शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहना ।
एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र में वर्तमान सरकार निर्माण में वास्तुकार, शरद पवार, 80 घण्टे के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, खड़गे, राजीव शुक्ला मंच पर विराजमान थे ।
उद्योगपति मुकेश अंबानी पत्नी नीता और पुत्र के साथ पहुंचे । 400 किसान परिवार भी शपथ ग्रहण में आये थे ।
महाराष्ट्र में महीने भर से चल रही सियासी उहापोह के बाद आखिरकार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । वह ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं जो मुख्यमंत्री बन रहा है, मंच बिल्कुल उस अंदाज में बनाया गया है जिस अंदाज में छत्रपति शिवाजी महाराज ने शपथ ली थी । कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह, राहुल गांधी को भी न्योता दिया गया था किंतु वे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए ।
मुंबई के शिवाजी पार्क में होने वाले इस समारोह के शपथ का मंच बॉलीवुड के बड़े सेट डिज़ाइनर नितिन देसाई तैयार किया हैं । ‘शनिवार वाड़ा’ के तर्ज पर मंच बनाया जा रहा है । बता दें कि शनिवार वाड़ा, पुणे में है, जहां से पेशवाओं का राज चलता था । भगवा और सुनहरे रंग से सजा शिवाजी महाराज का मंच जैसा रहा था ।
‘महा विकास अगाड़ी’ का न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी हुआ
‘महा विकास अगाड़ी’ (एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन) का सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम जारी हुआ है। इसमें किसानों के लिए तत्काल सहायता और ऋण माफी को शामिल किया गया है । जिन किसानों ने अपनी फसल खो दी है, उन्हें तत्काल मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए फसल बीमा योजना को संशोधित किया जाएगा । तीनों ही दलों की सीएमपी के पहले पैरा सेक्यूलरिज्म शब्द का इस्तेमाल दो बार है ।
कांग्रेस के बालासाहेब थोराट, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के जयंत पाटिल मुख्यमंत्री की शपथ के मद्देनजर एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम (कॉमन मिनिमम प्रोग्राम) जारी किया।
-सेकुलर शब्द पर जोर।
-देश सबसे पहले मंत्र पर तीनों दलों का जोर।
-समाज के सभी धर्म, जाति, तबकों को न्याय देने की कोशिश होगी।
-हमारी प्राथमिकता किसान होंगे, आम आदमी को ये अपनी सरकार लगे इसपर हमारा जोर होगा।
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट का कहना है कि यह सरकार 5 साल चलेगी और जो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय किया गया उसके हिसाब से चलेगी ।
इंदिरा गांधी और बाल ठाकरे के पोस्टर लगे :
महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण से पहले शिवसेना भवन के पास इंदिरा गांधी और बाल ठाकरे के पोस्टर लगे हुए हैं । पोस्टर में सत्यमेव जयते लिखते हुए कहा गया है कि बाला साहेब ठाकरे का सपना पूरा होने वाला है । इसके ऊपर इंदिरा और बाला साहेब ठाकरे की एक पुरानी तस्वीर भी नजर आ रही है ।
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में TMC की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, AAP के मुख्यमंत्री केजरीवाल, और छत्तीसगढ़ से काँग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल नहीं हो पाए ।