नई दिल्ली, 21 सितंबर 2024, 16.35 hrs : आतिशी ने ली CM पड़ की शपथ, बनी दिल्ली की सबसे युवा मुख्यमंत्री ।
कालकाजी क्षेत्र से 2020 में चुनाव जीत कर आईं थीं । ऑक्सफोर्ड से राजनीति शास्त्र की पढ़ाई की आतिशी के पास ख़ुद को साबित करने के लिए सिर्फ़ 7/8 महीने ही हैं ।
वही दूसरी ओर कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा को बीजेपी की ओर से पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया । बीजेपी के नेता मनोहर लाल खट्टर ने बीच चुनाव में शैलजा को ऑफर देते हुए कहा कि कांग्रेस में दलित बहन का अपमान हुआ, वो आएं, हम मिलाने के लिए तैयार…’ अब देखना होगा कि शैलजा का अगला कदम क्या होगा ।
कुमारी शैलजा पिछले हफ्ते से पार्टी के प्रचार से दूर हैं. हालाँकि वे अपने घर पर समर्थकों से मिल रही हैं, लेकिन क्षेत्र में सक्रिय नहीं दिख रही हैं. दलित वोट बैंक की राजनीति करने वाली पार्टियां भी शैलजा को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही हैं.
इन दोनों महिलाओं ने देश की राजनीति में हलचल मचा दी है ।