रायपुर, 08 मार्च 2021, 13.30 hrs : छत्तीसगढ़ में चल रहे विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान विधायकों- मंत्रियों में कोरोना का भय ।
छत्तीसगढ़ में दो मंत्री और दो विधायकों की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई हैं । आज सदन में कोरोना का डर विधायकों में नजर आया । चर्चा के दौरान कांग्रेस MLA ने कहा कि दो मंत्री टीएस सिंहदेव और जय सिंह अग्रवाल के साथ दो विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं । ऐसे में संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए सदन की कार्यवाही जल्द से जल्द पूरी करनी चाहिए ।
मांग पर स्पीकर ने कहा कि अभी तो संसदीय सचिवों का नंबर बाकी है। इस दौरान सभी से सावधानी बरतने की अपील की। आपको बता दें कि आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इससे पहले दो और विधायकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।