रायपुर, 3 अप्रैल 2021, 10.00 hrs : छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में कोरोना संक्रमण से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव चिंतित हैं और लोगों को सचेत करने का कोई मौका नहीं छोड़ते ।
रायपुर में लगातार बढ़ते संक्रमण से लोगों को एक और लॉक डाउन की आशंका है और उनकी बचैनी बढ़ती जा रही है कि क्या होगा । लॉक डाउन कोई नहीं चाहता पर परिस्थिति प्रतिकूल है, इसलिए मजबूरी भी समझते हैं ।
स्वास्थ्य मंत्री बार बार लोगों से अपील कर रहे हैं कि लापरवाही ना करें, मास्क ज़रूर पहने, सोशल डिस्टनसिंग बनाएं, भीड़भाड़ से बचें । पर लगता है कि लोगों को अपने जीवन की परवाह नहीं है ।
इसी तारतम्य में उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर चर्चा की है । मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों पर ज़िम्मेदारी सौपी है कि जिले में स्थिति का जायज़ा लेकर लॉकडाउन पर निर्णय लें ।
छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कृष्ण कुमार बांधी भी हुए कोरोना पोसिटिव ।
बेमेतरा में अर्ध और दुर्ग में पूर्ण लॉक डाउन के निर्णय के बाद अब राजधानी रायपुर में समीक्षा कर निर्णय लेने के लिए आज सिंहदेव रायपुर में बैठक लेंगे । साथ ही स्वास्थ्य मंत्री राजनांदगांव और दुर्ग में भी दौरा कर वहाँ की स्थिति पर चर्चा करेंगे ।