रायपुर, 01 मई 2023, 11.55 hrs : छत्तीसगढ़ में राजनीतिक उफान । बीजेपी के 3 बार के सांसद, 3 बार के विधायक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, आदिवासी साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मारकम की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।
नंदकुमार ने कांग्रेस प्रवेश कराने के बाद हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नरूवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी और राम वन गमन मार्ग के पूर्णोद्धार प्रभावित हैं ।
नंदकुमार साय के कांग्रेस से हाथ मिलाने के बाद बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता हतप्रभ हैं और कुछ कहने में असमर्थ दिख रहे हैं । वहीं कांग्रेस में हर्ष और उत्साह का माहौल ।
चुनावी दौर में छत्तीसगढ़ की आदिवासी सीट्स पर सभी राजनीतिक दलों की नज़र लगी हुई है । ऐसे में वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय का बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता लेना कांग्रेस के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि दिख रही है ।