रायपुर, 03 जनवरी 2022, 18.15 hrs : आज छत्तीसगढ़ के 9 वरिष्ठ पुलिस अफसरों की तबादला सूची आज जारी हुई है । आईपीएस प्रखर पांडे को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सूरक्षा से संबद्ध किया गया है ।
संतोष सिंह राजनांदगांव के एसपी बने, विवेक शुक्ला महासमुन्द के, अभिषेक पल्लव जांजगीर चाम्पा, दिव्यांग पटेल कोंडागांव, सिद्धार्थ तिवारी दंतेवाड़ा, प्रशांत ठाकुर धमतरी एवं प्रफुल्ल ठाकुर कोरिया के एसपी (पुलिस अधीक्षक) बनाए गए हैं । साथ ही डी. श्रवण को सेनानी 6 वीं वाहिनी छसबल रायगढ़ पदस्थ किया गया है ।