भरतनाट्यम और कथक के संग तृतीय लिंग द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य की धूम रही
रायगढ़ . तृतीय लिंग समुदाय के कलाकारों ने राष्ट्रीय चक्रधर समारोह 2019 में शास्त्रीय और लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी ।
बायो टेक्नोलॉजी के छात्र दुष्यंत कुमार ने भरतनाट्यम में शिव स्तुति किया तथा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में कत्थक एम. ए. में अध्ययनरत छात्र करण तिरोले ने कत्थक में तराना और ठुमरी की प्रस्तुति दी । इसी तरह दुर्ग के पारस और उनके साथियों ने छत्तीसगढ़ के 12 महीनों होने वाले त्यौहारों पर नाचे जाने वाले तथा गाए जाने वाले गीतों पर अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी । इन प्रस्तुतियों में में सुआ, करमा, ददरिया, फुगड़ी गीत, जवारा गीत, डंडा नाच और पंथी शामिल थे. इस दौरान कार्यक्रम के उद्घोषक ने समुदाय के मुद्दे परेशानियों तथा चुनौतियों के बारे में लोगों को अवगत
कराया ।
समुदाय के प्रस्तुति की तारीफ उपस्थित लोगों ने की । कार्यक्रम के अंत में रायगढ़ कलेक्टर ने सारे कलाकारों को सम्मान तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किया । इस अवसर पर नगर निगम रायगढ़ की महापौर मधु बाई तथा विधायक महोदय भी उपस्थित थे ।