रायपुर, 16 जनवरी 2025, 8.40 pm : छत्तीसगढ़ बीजेपी के संगठन चुनाव मे प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने आज शाम पार्टी कार्यलय मे प्रदेश अध्यक्ष हेतु अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
कल उनके दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनने की घोषणा की जाएगी. दो साल मे किरण देव ने बहुत ही सफलता से अपनी जिम्मेदारी निभाई. उनके कार्यकाल मे बीजेपी को प्रदेश के विधान सभा चुनाव में भारी सफलता मिली.
किरण सिंहदेव, जगदलपुर विधान सभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने हैं. उनकी राजनीति की शुरुआत छात्र जीवन में ही हो गई थी. वे 1985 में छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे. इसके बाद 1998 से 2000 में उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष बनाया गया था. 17 सितंबर 1962 को जन्मे किरण सिंहदेव पेशे से वकील हैं.