कल का दिन महाराष्ट्र की राजनीति का सबसे अहम दिन होगा । महाराष्ट्र के गवर्नर कोशियारी ने कल सुबह 8 बजे विधानसभा की बैठक बुलाई है । कल बनेगा एक नया “महा….राष्ट्र”
बात निकल कर आ रही है कि कल सुबह 8 बजे विधानसभा में सभी विधायकों को, प्रोटेम स्पीकर बीजेपी के कालिदास कोलम्बकर द्वारा शपथ दिलाई जाएगी ।
कल ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शपथ लेंगे । बीजेपी सरकार गिरने के बाद, सरकार बनाने का दावा आज ही पेश कर सकते हैं शिवसेना, एनसीपी, काँग्रेस – तीनों दल । कांग्रेस और एनसीपी से होंगे 2 उप-मुख्यमंत्री ।
तमाम अटकलों के बीच, आखिर वरिष्ठ नेता शरद पवार ने साबित कर दिया कि वे आज की राजनीति के एकमात्र “चाणक्य” हैं । बीजेपी के “मो-शा” को मात देने की हिम्मत आसान नहीं थी ।