नई दिल्ली, 23 अगस्त 2020, 16.20 HRS : कल कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होगी जिसमें काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर बने सस्पेंस पर विराम लग सकता है । पूर्णकालिक और प्रभावी नेतृत्व की मांग उठी है ।
छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्री ने गाँधी परिवार के समर्थन में पत्र लिखा है । दोनों ने राहुल गांधी पर पूरा विश्वास जताया है । किंतु राहुल गांधी मान नहीं रहे हैं ।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से श्रीमती सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष पद पर ज़िम्मेदारी सम्हाल रही थीं । इस बीच लगातार जानकारी मिल रही थी कि सोनिया गांधी का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने पर राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनाया जा सकता है । किंतु वो मान नहीं रहे हैं ।
राहुल गांधी को कार्यकर्ताओं का समर्थन है वहीं कुछ वरिष्ठ नेता गांधी परिवार से अलग नये चेहरे पर भी विचार कर रहे हैं ।
अब, कल CWC की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पर कोई नाम तय हो सकता है । सोनिया गांधी के बाद क्या गांधी परिवार से अलग, किसी दूसरे नेता को मिल सकती है ये ज़िम्मेदारी । क्योंकि प्रियंका गांधी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना सम्भव नहीं लग रहा है । वैसे, वर्किंग कमेटी की बैठक को लेकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की टीम में अपनी अपनी स्ट्रेटजी बनाने में जुटी है ।
वैसे ये तय है कि गाँधी परिवार से अलग किसी अन्य को नेतृत्व दिए जाने पर ज़्यादातर लोग विरोध कर रहे हैं । दरअसल आजकी काँग्रेस की स्थिति यह है कि पार्टी को एकजुट रखने में सिर्फ़ गाँधी परिवार ही सक्षम है । यदि दक्षिण के किसी नेता को अध्यक्ष बनाया गया तो उत्तर के नेता नहीं मानेंगे । इसी तरह अन्य क्षेत्रों की भी स्थिति है । इसी समस्या को देखते हुए गाँधी परिवार पर ही ज़्यादातर लोगों की सहमति बनती दिख रही है । अब सबकी नज़र कल की CWC की बैठक पर है ।
ये नहीं है कि पार्टी में सक्षम नेताओं की कमी है पर सहमति या एकजुटता गाँधी परिवार के नाम पर ही बनती दिख रही है ।
वैसे ये भी तय है कि कल की बैठक में हो सकता है कि OBC नेतृत्व पर बात बने । इसका अंदेशा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज OBC के राष्ट्रीय अध्यक्षऔर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ओबीसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग ले रहे हैं ।
कल की CWC की बैठक में अनेक पुराने चेहरे बदले जाने के सकते हैं । नए चेहरे के साथ कांग्रेस करना चाहती है काम ।
CWC की बैठक कल, कांग्रेस नेतृत्व को लेकर होने वाली चर्चा में छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री बघेल और गृहमंत्री साहू भी होंगे शामिल । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगी कल सोमवार सुबह 11 बजे होगी सीडब्ल्यूसी की बैठक ।