रायपुर, 2 नवंबर 2020, 09.00 hrs : छत्तीसगढ़ में आज 1,543 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है । 11 लोगों की मौत हुई है । प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 22,126 है ।
स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज जुए मरीज़ों की सँख्या है 1,64,537 जिनमें से आज डिस्चार्ज हुए हैं कुल 1,321 मरीज़ ।
क्षेत्रवार कोरोना मरीज़ों की सँख्या :
आज दुर्ग में 46, राजनांदगांव में 52, बालोद में 73, बेमेतरा में 64, कवर्धा में 24, रायपुर में 116, धमतरी में 52, बलौदाबाजार में 35, महासमुन्द में 21, गरियाबंद में 39, बिलासपुर में 108, रायगढ़ में 264, कोरबा में 133, जांजगीर चाम्पा में 152, मुंगेली में 36, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1, सरगुजा में 53, कोरिया में 24, सूरजपुर में 21, बलरामपुर में 11, जशपुर में 8, बस्तर में 27, कोंडागांव में 34, दंतेवाड़ा में 53, सुकमा में 25, कांकेर में 50, नारायणपुर में 1, बीजापुर में 18 एवं अन्य राज्य से 2 मरीज मिले ।