जशपुर, 20 अगस्त 2023, 13.05 hrs : जशपुर के सोगड़ा सर्वेश्वरी आश्रम से सभी समाज के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, स्पीकर डॉ. चरणदास महंत का इस आश्रम से विशेष लगाव है ।
इसी आश्रम पर कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने विभिन्न अरोप लगाते हुए जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे को एक पत्र लिखा है । पत्र में मिंज ने कहा है कि आश्रम से जुड़े जल संसाधन के ईई विजय जामनिक की पदस्थापना जशपुर में सोगड़ा आश्रम के दबाव में की गई है ।
वहीं भाजपा नेता और पूर्व मंत्री भगत ने सोगड़ा में स्थित माँ सर्वेश्वरी आश्रम न सिर्फ़ जशपुर वासियों की, बल्कि इस आश्रम से जुड़े पूरी दुनिया के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है । भगत ने कहा कि मिंज ने ऐसे झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर इन श्रद्धालुओं और हिंदू समाज का अपमान किया है । इसके लिए जशपुर का हिन्दू मिंज को कभी क्षमा नहीं करेगा । ईसाई विधायक मिंज ने दुनिया के करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र माँ सर्वेश्वरी आश्रम पर झूठा आरोप लगाया है । जिसे हिंदू श्रद्धालू कभी माफ़ नहीं करेंगे ।
जशपुर के सोगड़ा स्थित माँ सर्वेश्वरी का यह अघोर पीठ आश्रम चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ है । सोगड़ा आश्रम, वामदेव नगर गमरहिया और नारायणपुर चिटकवाइन स्थित सर्वेश्वरी समूह के आश्रम का अपना इतिहास है । चितकवाइन अघोरेश्वर बाबा भगवान राम का प्रथम आश्रम है जहाँ जशपुर के राजा पूजा अर्चना करते थे । जशपुर नरेश विजय भूषन, बाबा से प्रभावित हो कर उन्हें जशपुर आने का आमंत्रण दिया ।
1960 में माँ का मंदिर आदि शक्ति माँ शर्वेश्वरी की स्थापना सोगड़ा आश्रम में की गई । स्थापना होने के बाद अवधूत भगवान राम बाबा ने ट्रस्ट की स्थापना कर जन सेवा में जुट गए ।