रायपुर 22 अक्टूबर 2023, 22.10 hrs : कांग्रेस ने अपनी बची हुई 7 टिकटों की घोषणा कर दी है । कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने सीटों की की घोषणा । पूर्व में 85 टिकटों की घोषणा हो चुकी थी ।
इन आख़री 7 सीटों पर पेंच फसा हुआ था, जिन पर सबकी भारी उत्सुकता थी । सबसे ज़्यादा कौतूहल था रायपुर उत्तर की सीट पर । इस सीट पर कांग्रेस के विधायक कुलदीप जुनेजा दो बार से जीत रहे हैं । पर इस सीट के लिये पार्षद अजीत कुकरेजा और डॉ. राकेश गुप्ता का भी बड़ी दमदारी से दावा बना हुआ था ।
2023 में इस सीट से तीसरी बार कुलदीप जुनेजा पर कांग्रेस ने विश्वास जताया है । कुलदीप जुनेजा के सामने बीजेपी ने पुरन्दर मिश्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है जो चुनावी मैदान में पहली बार उतरे हैं । कांग्रेस से बीजेपी की राह पकड़ने वाले पुरन्दर को, बीजेपी ने उत्कल समाज को आकर्षित करने के साथ साथ व्यवसायिक वर्ग को ध्यान में रख कर उन पर दाँव लगाया है ।
कांग्रेस की तीसरी सूची :
1. रायपुर उत्तर – कुलदीप जुनेजा
2. बैकुंठपुर – श्रीमती अम्बिका सिंहदेव
3. कसडोल – संदीप साहू
4. महासमुंद – श्रीमती रश्मि चन्द्राकर
5. सराईपाली – डॉ. चातुरी नन्द
6. सिहावा – श्रीमती अम्बिका मरकाम
7. धमतरी – ओमकार साहू