ऑटो सेक्टर में छाई मंदी पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान दिया है जिसे लोग अब मजाकिया अंदाज में तंज कस रहें है । वित्तमंत्री ने कहा कि ‘ऑटो सेक्टर में मंदी छाने की वजह है ‘ओला और उबर’ उन्होनें कहा आज लोग ओला और उबर से चलना अधिक पसंद करते है इसलिए मंदी छाई है वहीं आगे उन्होनें छाई मंदी का जिम्मेदार यूवाओं को भी ठहरा दिए है ।
निर्मला सीतारमण के हैरान करने वाले बयान के बाद उनका सोशल मिडिया पर मजाक उड़ने लगा और कुछ ही घंटो में निर्मला सीतारमण के इस बयान को लेकर ट्रोल होने लगा है ।
सीतारमन के इस बयान को लेकर फेसबूक पर बिहार से कांग्रेसी नेता सिमरनजीत सिंह ने अपने फेसबूक पोस्ट में मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘ टेक्सटाइल सेक्टर में इसलिए मंदी है क्योंकि लड़कियां कम कपड़े पहनने लगी हैं ‘ जिसपर लोग तरह तरह के मजाकिया अंदाज में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के इस बयान पर कमेंटस कर रहें है।
वित्तमंत्री ने कहा है कि टेक्सटाइल कंपनियों में मंदी इसलिए छाई हुई है क्योंकि लड़कियां कम कपड़े पहन रही हैं ।