30 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ का तीजा-पोरा त्यौहार महिलाओं द्वारा बड़े उत्साह और उल्लास से मनाया गया । इंद्रदेव हुए मेहरबान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास को महिलाओं के लिये “मायका” घोषित किया है । उत्साहित महिलाएं ने लाल, पीला, हरे परिधान में मेंहदी लगवाया, जलेबी दौड़, कबड्डी इत्यादि खेलों में भाग लिया ।
ऐसा शायद ही कोई आयोजन हो जो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया हो और इंद्रदेव की कृपा ना हो । पूरे गरज के साथ लगभग 1 घण्टे तक बारिश हुई और इस दौरान भुपेश बघेल अपनी बहनों का उत्साह बढ़ते रहे । उन्होंने महिलाओं को “तिजहरिनों को पारम्परिक उपहार भी दिया और छत्तीसगढ़ का रयचूरिया झूला भी झूला ।
महिलाएं इस दिन को यादगार बनाने के लिए घूम घूम कर, झुण्ड में फ़ोटो खिंचवा रहीं थीं । इस अवसर पर मीडिया भी पूरे उत्साह के साथ महिलाओं को अपने कैमरे में कैद कर रही थीं ।