
रायपुर, 11अगस्त 2025, 7.35 hrs : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलिकॉप्टर डेढ़ महीने में तकनीकी खराबी के चलते उड़ान नहीं भर सका । आज वे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला रवाना होने वाले थे ।

तकनीकी खराबी के कारण मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर रायपुर पुलिस लाइन हेलीपैड में ही करीब 45 मिनट तक मेंटनेंस के लिए खड़ा रहा । इस कारण मुख्यमंत्री वेटिंग रूम में ही इंतजार करते रहे । अंत में, खराबी ठीक नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री को सड़क मार्ग से सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए रवाना होना पड़ा ।
तब मुख्यमंत्री का सारंगढ़ पहुंचने का समय अब दोपहर 3 बजे निर्धारित हुआ । इसी तरह 21 जून को जशपुर दौरे पर भी मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर में तकनीकी समस्या आई थी, जिसके चलते उनका कार्यक्रम प्रभावित हुआ था ।
मुख्यमंत्री के हेलिकाप्टर में तकनीकी खराबी का यह पहला मौका नहीं है, 16 अक्टूबर 2024 को बस्तर प्रवास के समय भी हेलिकॉप्टर में दिक्कत आने के बाद झारखंड से दूसरा हेलिकॉप्टर मंगाकर दौरा पूरा किया गया था । इसके अलावा 21 जून 2024 को जशपुर दौरे में भी ऐसी समस्या सामने आई थी।