नई दिल्ली, 09 नवम्बर 2021, 19.05 hrs : T20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड से T20 खेलेगी टीम इंडिया ।
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सेलेक्शन टीम ने भारतीय टीम का ऐलान किया जिसमें रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है ।
भारतीय टी20 टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज ।
17 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज की शुरुआत जयपुर में होगी. दूसरा T20 मुकाबला रांची में 19 नवंबर को खेला जाएगा । और आखरी तीसरा T20 मैच 21 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा । T20 सीरीज के बाद न्यूजीलैंड को भारत दौरे पर 2 टेस्ट की सीरीज भी खेलनी है ।।पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर और दूसरा टेस्ट 3 से 7 दिसंबर के बीच होगा ।