रायपुर 12 नवंबर 2020, 20.00 hrs : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक और बड़ी कार्यवाही । पर्यटन बोर्ड के महाप्रबंधक संजय सिंह को किया निलंबित । विवादित संजय सिंह के खिलाफ गंभीर अनियमितता पाई गई है । पर्यटन बोर्ड के एमडी ने विभागीय जांच आयुक्त को जांच का जिम्मा सौंपा है ।
पर्यटन बोर्ड के महाप्रबंधक संजय सिंह पूर्व के बीजेपी सरकार के दौरान ही बड़े चर्चित रहे हैं । ख़ुद को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का क़रीबी रिश्तेदार बताते हैं और इसी बात का फायदा पिछले कई वर्षों से फायदा उठाते रहे हैं ।
संजय सिंह परिवहन विभाग में भी प्रतिनियुक्ति पर थे । उनके खिलाफ ढेरों शिकायतें आई है । यह बताया गया कि वर्ष 2007-08 में उप महाप्रबंधक के पद पर रहते हुए गंभीर आर्थिक अनियमितता की गई थी । इस प्रकरण में उन्हें निलंबित कर विभागीय जांच आयुक्त को जांच अधिकारी बनाया गया है ।
जारी आदेश अनुसार छत्तीसगढ़ शासन, पर्यटन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, रायपुर के आदेश क्रमांक एफ 1-27/2019/33/ पर्य. दिनांक 18.04.2020 द्वारा संजय सिंह, महाप्रबंधक रायपुर के विरूद्ध वर्ष 2007-08 में वरिष्ठ पर्यटन अधिकारी/उपमहाप्रबंधक पद पर रहते हुए की गई गंभीर आर्थिक अनियमितताओं एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरती गई जिसमें जाँच संस्थित कर विभागीय जाँच आयुक्त, छत्तीसगढ़, रायपुर को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा छत्तीसगढ़ लोक आयोग में भी जॉच प्रकरण दर्ज है, जो प्रक्रियाधीन है ।
* संजय सिंह, महाप्रबंधक, उक्त प्रकरणों में प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के कारण छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल सेवा भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2015 के अध्याय – 3, आचरण तथा अनुशासन नियम 51 तथा छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के उप नियम – 9 के अंतर्गत संजय सिंह, महाप्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
* निलंबन अवधि में संजय सिंह, महाप्रबंधक का मुख्यालय पर्यटक सूचना केन्द्र, जगदलपुर निर्धारित किया जाता है । निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा ।