भिलाई, 25 नवंबर 2020, 20.55 hrs : राइट वॉटर सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नागपुर महाराष्ट्र के पूर्व सुपरवाइजर को आज दुर्ग कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
आरोपी ने शासकीय नगरी निकायों से 8 लाख रुपए प्राप्त कर जिला सहकारी बैंक में फर्जी अकाउंट के जरिए गबन किया है । उसके खिलाफ राइट कंपनी के मैनेजर की रिपोर्ट पर कार्यवाही की गई है ।
दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि राइट वाटर सलूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नागपुर महाराष्ट्र कंपनी को पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में वाटर एटीएम विभिन्न नगरीय निकायों में स्थापित कर उसके संचालन एवं मरम्मत का कार्य मिला हुआ है । कंपनी द्वारा विगत तीन वर्षों से इस कार्य का निर्वहन किया जा रहा है । इसके एवज में नगरी निकाय संस्थाओं द्वारा बिल के आधार पर भुगतान किया जाता है ।
इस कंपनी का कार्य सुपरवाइजर राघवेंद्र तिवारी निवासी शिक्षक नगर दुर्ग के द्वारा किया जा रहा था । कार्य के दौरान नगर पंचायत चारमा से 3,49,663 रुपए, नगर पंचायत बारसूर से 7,26,750 एवं पुसौर से 77,864 कुल 11,54,257 रुपए का भुगतान स्वयं द्वारा कंपनी के नाम पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जीई रोड, दुर्ग में फर्जी अकाउंट खोल कर प्राप्त कर लिया गया ।
उपरोक्त सभी भुगतान इसी अकाउंट में ट्रांसफर हुए परंतु नगर पंचायत चारामा का पेमेंट कंपनी के अकाउंट में जमा कर दिया गया । शेष राशि करीब 8,14,590 रुपए फर्जी अकाउंट में रखकर उसका उपयोग स्वयं के कार्य के लिए किया गया । उक्त राशि गबन के पश्चात आरोपी ने अगस्त 2020 में कंपनी से इस्तीफा भी दे दिया था ।
इसका खुलासा कंपनी को जीएसटी प्राप्त होने पर हुआ । इस पर से कंपनी के मैनेजर राजेश श्रीवास्तव निवासी सत्यम विहार कॉलोनी शिवम एजुकेशनल एकेडमी के पीछे रायपुर द्वारा की गई रिपोर्ट पर कल दुर्ग कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी राघवेंद्र तिवारी के खिलाफ धारा 420, 406 एवं 408 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले गया ।
विवेचना के दौरान आरोपी राघवेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । कंपनी के नाम पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित में किस प्रकार से फर्जी खाता किन दस्तावेजों के आधार पर खोला गया इसकी जांच अलग से की जाएगी ।