रायपुर, 17 नवंबर 2020, 17.30 hrs : मुंगेली के एक छात्र ने किया कमाल । नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन, अहमदाबाद के छात्र, साधारण परिवार में जन्मे स्वप्निल ने 20 रुपयेे को डिज़ाइन किया है जो आजकल बाजार में प्रचलन में है ।
गर्व की बात है कि स्वप्निल सोनी के द्वारा डिज़ाइन किये गए 20 के सिक्के को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने बाज़ार में उतारा है ।
स्वप्निल के पिता, वीरेंद्र कुमार सोनी मुंगेली आबकारी विभाग से वाहन चालक पड़ से सेवानिवृत्त हुए हैं । स्वप्निल ने मुंगेली और बिलासपुर से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है ।
RBI ने स्वप्निल सोनी की इस प्रतिभा पर मोहर लगा दी ही जो देश और छत्तीसगढ़ के लिए बड़े गर्व की बात है ।
स्वप्निल ने बताया कि उसके द्वारा डिज़ाइन किये गए 20 रुपये के सिक्के का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है ।