संविलियन ब्रेकिंग : शिक्षा कर्मियों के संविलियन का आदेश जारी, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार का 8 साल की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों के लिए भी आदेश

Spread the love

रायपुर, 24 जुलाई 2020, 14.00 hrs : भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के 16 हजार शिक्षाकर्मियों के संविलियन का आदेश जारी कर दिया है । वैसे जुलाई के बजाय शिक्षाकर्मियों का संविलियन 1 नवंबर से होगा ।

कैबिनेट में फैसले के बाद शिक्षा विभाग ने संविलियन का आदेश जारी कर दिया है । राज्य सरकार ने चार अलग-अलग बिंदुओं में आदेश जारी किया है । 2 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का संविलियन नवंबर में होने के साथ-साथ 1 जुलाई 2020 को 8 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों को भी 1 नवंबर से संविलियन शिक्षा विभाग में करने का आदेश जारी किया गया है ।

इस आदेश से उन शिक्षाकर्मियों को गहरी निराशा होगी, जो जुलाई से संविलियन का इंतजार कर रहे थे । क्योंकि पूर्व निर्धारित नियम के मुताबिक 8 साल की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों को जुलाई से ही संविलियन दिया जाना था ।

राज्य सरकार ने कहा है कि शिक्षक पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग के नियुक्ति आदेश के विरुद्ध यदि कोई मामला कोर्ट में है तो उस पर अभी निर्णय नहीं लिया जायेगा । कोर्ट के फैसले के मुताबिक संविलियन दिया जायेगा ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *