रायपुर, 28 सितंबर 2020, 22.05 hrs : कल, 29 सितंबर की सुबह 8 बजे से राजधानी रायपुर होगी अनलॉक – 7 दिनों से घर मे थे लॉक डाउन । अब अनेक वस्तुओं की जम के होगी खरीददारी ।
कल से सभी दुकानें खुलेंगी । सब्जी, किराना, दूध, ब्रेड, बेकरी, कपड़े की दुकान, कॉस्मेटिक, बच्चों के आवश्यक सामान, साबुन, तेल, अनाज इत्यादि की खरीदारी के लिए कल घरों से बाहर निकलेंगे ।
इसी भगदड़ के मद्देनजर, जिले के पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने नागरिकों से अपील की है कि खरीदारी सावधानी पूर्वक करें ।
कल रहेगी अति अफरा तफरी, भीड़ भाड़, धक्का-मुक्की लोग करोना महामारी को भुलाकर टूट पड़ेंगे बाजारों में । और इसी भगदड़ से कोरोना वायरस को आप पर हमला करने का पूरा मौका मिलेगा ।
बता दें कि अब लॉक डाउन 29 सितंबर के बाद नहीं लगेगा, दुकानें अब पूर्व की तरह ही पूरे समय, सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुलेंगी । इसलिए कल बाजारों में एकदम भीड़ ने बढ़ायें । हर छोटे बड़े मोहल्लों में सभी चीज़ें मिलती हैं, चाहे सब्ज़ी हो या किराना या दवाइयां । इसके अलावा न लाइन भी तो बहुत कुछ मिल जाता है । खानेपीने के पार्सल भी रात 10 बजे तक घर पर पहुँच जाएंगे । फिर हड़बड़ी किस बात की ।
इसीलिए, एकदम से घर भरने की कोशिश ना करें । भीड़ देखकर व्यवसायी अपने सामानों के दाम भी बढ़ा देते हैं । जो ज़रूरी है वही खरीदें और जल्द ही घर लौट जाएं । सबसे अहम बात यह है कि अभी बेवजह घूमने या किसी के घर गप्प लड़ाने जाने का समय नहीं है ।
खुद बचें, अपने परिवार और दूसरों को बचाएं …