वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी का 95 साल की उम्र में निधन हो गया है । राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद जेठमलानी काफी समय से बीमार थे ।
वाजपेयी सरकार में राम जेठमलानी देश के कानून, न्याय और कंपनी अफेयर मंत्री थे। 17 साल की उम्र में ही वकालत की डिग्री हासिल कर ली थी । जेठमलानी की गिनती देश के नामचीन क्रिमिनल वकीलों में की जाती थी । आरजेडी से पहले भाजपा की तरफ से राज्यसभा सांसद रह चुके थे राम जेठमलानी ।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों सतवंत सिंह और केहर सिंह के वकील के तौर पर पेश हुए थे । एम्स के डॉक्टर और इंदिरा गांधी के शव का पोस्टमार्टम करने वाले टी डी डोगरा द्वारा दिए गए मेडिकल प्रमाणों को भी उन्होंने चैलेंज किया था जिस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी।