रायपुर, 21 अक्टूबर 2020, 19.55 hrs : छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 27 एवं 28 अक्टूबर को होने वाला है । इस संदर्भ में आज विधानसभा सचिवालय ने सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है ।
देश में नई कृषि नीति को लेकर भाजपा और विपक्ष में टकराव जारी हैं । कांग्रेस के साथ सभी विपक्षी दल इसका विरोध कर रहें हैं । कांग्रेस शासित राज्यों में इसे लागू नहीं करने की बात की थी । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई कृषि नीति का विरोध करते हुये कहा था कि प्रदेश में इसे लागू नही किया जाएगा, इसके बदले प्रदेश सरकार नई नीति बनाएगी ।
विशेष सत्र को लेकर राज्यपाल और प्रदेश सरकार के बीच तनातनी चल रही थी जिसका अन्ततः पटाक्षेप हो गया और अब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 27 और 28 अक्टूबर को होगा ।