नई दिल्ली, 27 अगस्त 2022, 19.45 hrs : छत्तीसगढ विधान अध्यक्छ डॉ. चरण दास महंत अपने विदेश यात्रा के दौरान लंदन पहुँच कर आज महात्मा गांधी और डॉ भीम राव अम्बेडकर के स्मारक का उनके जीवन के अविस्मरणीय पहलुओं का अवलोकन किया ।
अम्बेडकर स्मारक मे तो उन्होंने एक घंटे तक अपने सांसद पत्नी श्रीमती ज्योत्सना महंत के साथ बिताया । महंत दंपति ने अम्बेडकर लंदन मे अपनी पढाई के दौरान संघर्ष जीवंत और अविष्मर्निय पकच्छो का अवलोकन करते समय भावुक हो गये । महंत दमपंती ने गांधी और अम्बेडकर के विचारों को अपने दिलो मे आत्मसात किया । डॉ. महंत ने बताया कि एकतरफ गांधी जिनके बदन मे कम से कम कपड़े होते थे वही डॉ अम्बेडकर सूट बूट टाइ धारण किये होते थे, दोनों महान विभूतियों के इस अंतर या विरोधाभास् मे छिपे संदेश को पढ़ना और समझना होगा ।