डॉ. महंत आज सुबह 11.50 के इंडिगो की फ्लाइट से मुम्बई निकले हैं जहां से वो विधानसभा सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, और पुत्र सूरज के साथ 15 सितंबर की सुबह 4 बजे की फ्लाइट से युगांडा रवाना होंगे जहां वो कम्पाला (युगांडा) में आयोजित होने वाले 64 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में हिस्सा लेगें ।
सम्मेलन 22 से 29 सितम्बर 2019 तक आयोजित है । 64 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में दिनांक 27 सितम्बर 2019 को “संसद/ विधान मण्डलों की भूमिका एवं उनकी संवैधानिक शक्तियों का विभाजन जनता के प्रति जवाबदेही एवं पारदर्शिता” तथा दिनांक 28 सितम्बर 2019 को “विधि निमार्णोपरांत समीक्षा-संसद/ विधान मंडलों के परीक्षणात्मक कार्य तथा विभिन्न राजनैतिक व्यवस्थाओं के अंतर्गत उनका प्रतिनिधित्व” विषयों पर आयोजित कार्यशाला में विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत अपने विचार व्यक्त करेंगे ।
विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जोहांसबर्ग, अमेरिका तथा युगांडा के 15 दिवसों के प्रवास के पश्चात् 29 सितम्बर 2019 को रायपुर आयेंगे ।
विधानसभा अध्यक्ष को उनके विदेशयात्रा पर शुभकामनाएं देने विधानसभा के स्टाफ के अलावा नेताओं और राजनीतिक समर्थकों ने उनके निवास और विमानतल पर पहुंच कर शुभकामनाएं दीं ।