रायपुर, 22 अप्रैल 2020, 19.00 hrs : कवि भी हैं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत । डॉ. महंत ने कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर उठाये गए लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग को आवश्यक बताते हुए जनचेतना जगाने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं ।
इसी कड़ी में आज उन्होंने गुलज़ार की लिखी कविता को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है ।
#COVID 19 कोरोना संक्रमण से लॉकडाउन पर गुलज़ार की लिखी कविता ट्विटर पर पोस्ट कर कोरोना संक्रमण से बचने घर से बाहर यूं ही न निकलने पर जोर दिया है ।
“बेवजह घर से निकलने की जरूरत क्या है,
मौत से आँख मिलाने की जरूरत क्या है ।
सबको मालूम है बाहर की हवा है कातिल,
फिर कातिल से उलझने की जरूरत क्या है ।
दिल को बहलाने के लिये, घर में वजह काफी है
फिर गलियों में बेवजह भटकने की जरूरत क्या है ।
छत्तीशगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कोरोना संक्रमण से उपजे हालातो पर चिंता जाहिर करते हुए लगातार अपने प्रयासो के माध्यम से वैश्विक बीमारी कोरोना से लड़ने जनता की खुशहाली एवं उतपन्न समस्या से निजात दिलापाने हरसम्भव प्रयत्नरत्न है ।