Speaker डॉ. महंत ने किया छत्तीसगढ़ विधान सभा के वर्ष 2021 के कैलेण्डर का विमोचन…

Spread the love

रायपुर, 4 जनवरी 2021, 17.40 hrs : छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने आज पूर्वान्ह छत्तीसगढ़ विधान सभा के वर्ष 2021 के कैलेण्डर का विमोचन किया ।

इस अवसर पर कोरबा सांसद, श्रीमती ज्योत्सना महंत, विधान सभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी, शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, विधायकगण, विधान सभा, प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराडे़ एवं विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।

उल्लेखनीय है कि स्पीकर, डाॅ. चरणदास महंत का छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष के रूप में दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हुआ है ।

डॉ. महंत ने इस अवसर पर, अपने सम्बोधन में कहा कि लोकसभा एवं राज्यसभा की तरह छत्तीसगढ़ विधान सभा ने भी पहली बार अपना कैलेण्डर जारी किया है । अपने 02 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संत कबीर, संत गुरू घासीदास जी एवं अपने पुरखों की भावनाओं के अनुरूप उनका यह सदैव प्रयास रहा कि सदन की गरिमा बरकरार रहे । उन्होंने सदैव ’’ना काहू से दोस्ती, ना काहू से बैर’’ के कबीर जी के सिद्धांत को सदन के संचालन में अपना मूल वाक्य बनाया है । उनका यह प्रयास होगा कि छत्तीसगढ़ विधान सभा अपनी प्रक्रिया, परम्परा एवं कार्य संचालन में पूरे देश मे ही नहीं वरन् विदेशों में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाये ।

शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं विधायक विकास उपाध्याय ने भी उपस्थित जनों को सम्बोधित किया ।

इसके पूर्व विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराडे़ ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि विधाान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत के 02 वर्ष के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ विधान सभा ने राष्ट्रीय स्तर पर विकास के नये सोपानों को तय किया है, एवं उनके नेतृत्व में यह प्रक्रिया अनवरत् जारी रहेगी ।

विधान सभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *